Wednesday, December 17, 2008

मै सर्व शिक्षा अभियान

भाई मै सर्व शिक्षा अभियान चला रहा हूँ ।
अनाज की बोरी ढो ढो के घर ला रहा हूँ ।
बच्चे भी बहुत अधिक संख्या में आ रहे हैं ।
किताब की जगह थाली बसते में भरकर ला रहें है ।
बच्चे रोज अधिक मात्रा में आ जाते है ।
लंच तक स्कूल में रहते हें खा के घर जाते हें ।
सरकार ने बच्चे को खाने के लिए बहुत कुछ दिया ।
अच्छी चीजे घर और बचा हुआ हमने बच्चों को दिया।
आख़िर हम भी सभ्य शिक्षक जो ठहरें ।
कभी कभाल चेकिंग आ जाती है ।
चाबल की बोरी को पानी में डूबा दी जाती है।
आखिर वो भी हमारी तरह ही इन्शान है ।
नोटों पर बिकता उनका भी ईमान है ।
इसलिए तो साफ बच जाते हें ।
आखिर वो भी हमारा दिया ही खाते है ।
गरीब बच्चों की किसे है परवाह ।
थोड़ा सा चावल खाकर करेंगे वाह वाह ।

Sunday, December 7, 2008

वक्त की आवाज़

ऐसे नेताओं के कंधे पर


















मेरा प्यारा हिंदुस्तान

Saturday, December 6, 2008

राजनीती शहीदों पर .....

झारखण्ड में फिर शहीद हुए जवान ।

रह गए जूते और खून के निशान ।


चार कन्धों पर शहीदों का शव उठाइए ।


श्रधांजलि में फूल माला चढाइए।


सम्मान में दो चार गोली भी चलाइये


पहुँच जायेगी नेताओं की टोली ।


एक लाख जिन शहीदों ने खाई गोली ।


फिर माइक पर नेता सुनायेंगे भाषण ।


हम मओवादिओं पर लगाम लगायेंगे ।


मओवादिओं को अंधेरे में बारूद पहुचायेंगे ।


हम नेता है जान की नही है फिकर ।


झारखण्ड की ६० फीसद पुलिस है हमारे घर ।


वैसे भी मओवादिओं को हम ही बनाते हैं ।


चुनाव में वही तो हमें जीतते हैं ।


Friday, December 5, 2008

वोट की राजनीति

आतंकवाद की जड़े देश में कितनी गहरी हो चुकी है इस बात का जीता जागता प्रमाण है असम में बम बिस्फोट । सुरक्षा एजेंसियों के नाकामी के चलते हम कब तक निर्दोष लोगों का लहू बहत्ता देखेंगे। अपर्याप्त मशीनरी के सहारे देश को आतंकवादियों के सिकंजे से मुक्त नही कराया जा सकता, सबसे दुखद बात तो यह है की आतंकी हमलो की आड़ में राजनीती का घिनौंनाखेल ये राजनेता खेलते है। सरकार जितनी तत्परता प्रज्ञा साध्वी और उसकी टोली को कुचलने में दिखा रही थी उतनी तत्परता अगर आतंकवादियों से निपटने में लगाती तो आज मंजर कुछ और होता। हैरानी की बात है की अपना झूठा शौर्य दिखाने वाले राज ठाकरे मुंबई हमले के समय से कहीं विलुप्त हो गये इससे पता चलता है की मुंबई की चिंता उन्हें कितनी है। कहाँ गई वो शेर वाली दहाड़ जो केवल निर्दोष बिहारियों के लिए थी।कहाँ गए वे लोग जिन्होंने जुल्म बिहारियों पर किया।६० साल के बाद भी हमारे राजनितिक दलों को पता नहीं की सामाजिक रूप से बाँटने वाले मुद्दे से कैसे निपटा जाय ।

Thursday, December 4, 2008

हाय रे फैशन



लगता है अपना सब कुछ खो गया है।
घूँघट की जगह जींस फैशन हो गया है ।
हांथो में चुडिया माँथे का टिका खो गया है ।
अब तो फ्रेंड शिप बैंड टोपी फैशन हो गया ।

अब फैशन का जमाना आ गया है ।
दूध घी की जगह शराब छा गया है ।
अपनी संस्कृति धीरे धीरे खो गया है ।
बाबूजी की जगह अब डैड हो गया है ।

भाई हम भी कभी फैशन करते थें ।
टोपी की जगह सर पर गमछा धरते थे ।
अब तो सभी देखने की चीज हो गया है ।
लगता है अपना सब कुछ खो गया है।

वो सरसों धान गेहूं की हरियाली भी खो गई है ।
सारसों साग मक्के की रोटी के जगह चिकन हो गई है ।
उर्वरकों के प्रयोग से मिटटी में उपजाऊ क्षमता खो गया है ।
हमारा बैल भी बिना काम बिगडा आलसी हो गया है ।
लगता है अपना सब कुछ खो गया है।

Wednesday, December 3, 2008

लहू पुकारता है

खून से रंग ये मेरा सादा रंग आज चीख चीख कर कह रहा है मै हिंदुस्तान हूँ मेरा हरा रंग हरियाली नही गोलियों और बमों के धुएँ से काला हो गया है केसरिया आब बल भरना नही चुरियाँ पहनने को मजबूर कर रहा है हां मै हिंदुस्तान हूँ । मै चाहकर भी कुछ नही कर सकता मेरी बाग़ डोर एसे राजनेताओं के पास है । जो ख़ुद कमजोर है ।को राज नेता उनके स्मृति पर फूलों की माला मत चढाना ये फूलों की माला उनकी आत्मा को शूल की तरह चुभेगी बं अगर मेरे रक्षक कमजोर न होते तो आज अफजल गुरु फांसीके तख्ते पर झूल गया होता । मेरे वीर शहीद जवानों द करो ये मौत के सौदागरों से रहम की भीख मांगना इससे मुझे शर्म आती है । हाँ मै हिंदुस्तान हूँ । अब सहा नही जाता मेरे ही बच्चों के खून से रंगा शव। हाँ मै हिंदुस्तान हूँ । अब तो जागो और उन्हें उनके ही घर में घुस कर अपने हर खून का हर चीख का गिन गिन कर बदला लो ताकि मेरे सीने में लगा वीर चक्र गर्व से घूमता रहे ।

जय जवान जय हिंदुस्तान

आतंकियों की कर दो बकवास बंद